Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमाकड्रिल में परखी तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी

माकड्रिल में परखी तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर जिले में की गयीं तैयारियों को शुक्रवार को अधिकारियों ने परखा | इसके लिए बनाये गए नोडल अधिकारियों की देखरेख में मॉक ड्रिल का आयोजन जिले की सीएचसी बरौन, मोहम्दाबाद, कमालगंज, और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में किया गया |शनिवार को सीएचसी कायमगंज राजेपुर और मेजर कौशलेन्द्र सिंह में मॉक ड्रिल किया जायेगा |
इस दौरान ज्वाइंट डायरेक्टर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल डॉ सरोज बाला ने सीएचसी बरौन और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में तो डॉ० उत्तम सिंह ने मोहम्दाबाद और डॉ० उमेश चन्द्र ने सीएचसी कमालगंज में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए की गयीं तैयारियों का निरीक्षण किया | उन्होंने यहाँ पर इसका डेमो भी कराया कि अगर कोई कोरोना का केस आता है तो उसका किस तरह से इलाज किया जायेगा | उन्होंने सीएचसी पर लगे आक्सीजन प्लांट आदि का भी निरीक्षण किया |
डॉ० सरोज बाला ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए मंडल में सभी जगह पर पीकू वार्ड तैयार कर लिए गए हैं| इसके साथ ही पर्याप्त दवा व आक्सीजन का भी इंतजाम कर लिया गया है |
डॉ० सरोज बाला ने कहा कि यह माक ड्रिल इसलिए की गई अगर तीसरी लहर आती है तो हम इससे निपटने के लिए कितने तैयार है | अगर कोई कमी रह जाती है तो इसको समय रहते पूरा कर लिया जाये| जिससे लहर आने पर हम इसको रोकने में और संक्रमित को इलाज देने में कहीं देर न कर दें | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सतीश चंद्रा ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है | इसके लिए जिले की सीएचसी मेजर कौशलेन्द्र सिंह, मोहम्दाबाद, राजेपुर, कमालगंज, बरौन और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट लगा दिया गया है | अब किसी को भी आक्सीजन की कमी नहीं होगी | जिले में पर्याप्त दवा का भी इंतजाम कर लिया गया है |सभी चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारीयों की नियुक्ति कर दी गई है | मॉक ड्रिल में कोरोना संक्रमित मरीज को अस्पताल में भर्ती से लेकर उपचार दिलाने की व्यवस्थाओं को परखा गया ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और कोरोना प्रबंधन के नोडल अधिकारी डॉ० सर्वेश यादव का कहना है कि जिले में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए डॉ० राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में 40 बेड का, सीएचसी बरौन में 12, कमालगंज में 12, मोहम्दाबाद में 12 और कायमगंज में 12 बेड, और राजेपुर में 12 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड बना लिया गया है | साथ ही मेजर कौशलेन्द्र सिंह में 75 बेड का बार्ड बना हुआ है इसमें 20 बेड में आक्सीजन की तैयारी की गई है | मॉक ड्रिल के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय के सीएमएस डॉ० राजकुमार गुप्ता, पीकू बार्ड के नोडल डॉ विवेक सक्सेना, सीएचसी मोहम्दाबाद के एमओआईसी डॉ गौरव यादव, बरौन के डॉ लोकेश शर्मा, कमालगंज के डॉ० मान सिंह, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments