Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEघर से नाराज छात्र नें फांसी लगाकर दी जान

घर से नाराज छात्र नें फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) घर कहासुनी के चलते कई दिनों से नाराज किशोर सोनू शुक्रवार को सुबह घर से निकला| कुछ देर बाद उसका शव पेंड पर फांसी के फंदे पर लटका मिला| मौके पर पंहुची पुलिस ने मामले की छानबीन की| परिजनों की गुजारिश पर शव बिना पोस्टमार्टम के ही परिजनों को सौप दिया गया|
कोतवाली क्षेत्र के गाँव गिरीराजपुर निवासी रामपाल का 17 वर्षीय पुत्र सोनू कक्षा 7 का छात्र था| वह शुक्रवार सुबह नलकूप पर खेत में पानी लगानें का समय पता करनें की कहकर निकला था| एक घंटे बाद लोगों नें उसका शव लगभग आधाकिलोमीटर दूर गौशाला के पास आम के पेड़ पर अगौछे के फंदे पर लटका मिला| सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर आ गयी और गहनता से छानबीन की| इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि प्रारम्भिक पूंछतांछ में पता चला है कि घरेलू कामकाज को लेकर डांटे जाने से कई दिनों से नाराज चल रहा था| कुछ दिन पूर्व वह अपनी माँ से नाराज होकर घर से बिना बताये आगरा भी चला गया था| सोनू के पिता रामपाल आगरा में किसी कोल्ड स्टोरेज में नौकरी करते है| परिजनों नें उसकी आत्महत्या पर किसी प्रकार का संदेह व्यक्त नही किया| इस लिए उसकी गुजारिश पर शव पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद उन्हें सौंप दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments