Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEडायल 112 के सिपाही की उपचार के दौरान मौत

डायल 112 के सिपाही की उपचार के दौरान मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) 112 में तैनात बीमार सिपाही की उपचार के दौरान कानपुर के अस्पताल में गुरुवार को मौत हो गयी| सिपाही अभिलाख सिंह जनपद जालौन थाना रामपुरा तहसील माधवगढ़ निनाबंदी जागीर निवासी नरायन सिंह के पुत्र थे| सिपाही की मौत की सूचना उसके पुत्र शिवसागर नें एसपी कार्यालय को दी|
कचेहरी परिसर में पति व प्रेमी के बीच हाथापाई
कचेहरी परिसर में गुरुवार को पत्नी भगा ले जानें को लेकर पति व प्रेमी के बीच हाथापाई होनें लगी| तमाशे को देखकर भीड़ लग गयी| सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची और तीन लोगों को पकड़ कर थाने ले आयी|
जहानगंज थाना क्षेत्र उस्मान नगला निवासी युवक कायमगंज में ब्याही एक युवती को बुधवार को भगा लाया| छानबीन करनें के बाद महिला का पति उसको तलाश करनें कचेहरी जा धमका वहां उसे युवक व उसके दो रिश्तेदार नजर आये तो वह उनसे उत्तेजित होकर भिड़ं गया| कोतवाली पुलिस नें बताया कि तीनो व्यक्तियों का शांति भंग में चालान किया जायेगा|
बाइक की टक्कर से मजदूर घायल 
फतेहगढ़ के मोहल्ला नौखंडा निवासी जदुनाथ सिंह ने गुरुवार शाम कोतवाली में तहरीर दी है कि 9 दिसंबर की शाम वह मजदूरी करके घर लौट रहे थे| रखा रोड पर एक कोल्ड के सामने बाइक सबार नें टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये| चालक बाइक छोड़कर भाग गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments