Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEआवास दिलानें के नाम पर कीमती जमीन का बैनामा, सदमे में ग्रामीण...

आवास दिलानें के नाम पर कीमती जमीन का बैनामा, सदमे में ग्रामीण नें तोड़ा दम

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) जनता की सेवा के तत्पर मित्र पुलिस का चेहरे आज सामने आ गया| असरदार लोगों नें असहाय वृद्ध दम्पति को सरकारी आवास दिलानें का झांसा देकर उसके कीमती भूमि का बैनामा अपने हक में करा लिया| यह जालसाझी संज्ञान में आनें के बाद वृद्ध दम्पत्ति नें अधिकारियों के सैकड़ो चक्कर लगाये सुनवाई नही हुई| मजबूर होकर न्यायालय में बैनामा निरस्त करानें के लिए न्यायालय में वाद दायर किया तो विरोधियों नें उसे इस तरह प्रताड़ित किया की गुरुवार को वृद्ध लोहिया अस्पताल में दम  तोड़ दिया| परिजन जब शव लेकर रिपोर्ट लिखानें थाने जा रहे थे तो सक्रिय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें रास्ते में ग्राम रूनी के पास रोंक लिया और घंटों पुलिसिया तरीके से हड़काते हुए जाँच कर कार्यवाही का भरोसा देकर टरका दिया|
जहानगंज थाना क्षेत्र के पकरिया निवासी द्र्गपाल की पत्नी रामपोथी की मानें तो उनकी गाँव में कीमती जमीन है| उनके बेटे दिल्ली में नौकरी करते हैं| एक शहर क्षेत्र के विद्यालय संचालक व उसके साथियों नें सरकारी आवास दिलानें का झांसा देकर उससे कीमती जमीन का बैनामा अपने हक में अक्टूबर माह में करा लिया| इस बात की जानकारी जब रामपोथी के पुत्रों को हुई तो उन्होंने दिल्ली से आकर न्याय के लिए अधिकारियों से गुहार लगायी| कार्यवाही ना होंने पर थकहार कर इस सम्बन्ध में स्कूल संचालक व उसके साथियों के खिलाफ न्यायालय में बैनामा निरस्त्रीकरण के लिए वाद दायर किया| इससे नाराज विद्यालय संचालक व उसके साथियों नें उनके घर धावा बोल दिया और मुकदमा वापस ना करनें पर अंजाम भुगतने की चेतावनी देते हुए जान-माल की धमकी देकर चले गये| इसके बाद ही उनके पति द्र्गपाल सदमे में आ गये और बेहोश हो गये हालत बिगड़े पर उन्हें लोहिया अस्पताल ले आये| जहाँ गुरुवार शाम उनकी मौत हो गयी| मौत की सूचना पर गाँव के सैकड़ो ग्रामीण ट्रैक्टर पर सबार होकर लोहिया अस्पताल पंहुचे और शव लेकर मुकदमा दर्ज कथाने जा रहे थे तो उन्हें गाँव रूनी के पास पहले से मौजूद पुलिस बल नें उन्हें रोंककर पूंछतांछ की| जब ग्रामीणों नें बताया कि वह लोग मुकदमा दर्ज करानें थाने जा रहे है तो पुलिस ने उन्हें रोंक लिया और मामले की सूचना थानें को दी| थानाध्यक्ष दलबल के मौके पर आ गये और सख्त रवैया अपनाते हुए चेतावनी दी कि अगर शव लेकर थाने आओगे तो सभी को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करेंगे| घंटे भर चली तकरार के बाद ग्रामीणों की अड़ियल रवैये से पुलिस बैकफुट पर आ गयी और थानाध्यक्ष नें ग्रामीणों से तहरीर लेकर कार्यवाही का भरोसा देकर उन्हें टरका दिया| थानाध्यक्ष देवेश कुमार नें बताया कि वृद्ध की मौत हदयगति रुकनें से हुई है| घटना के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र मिला है| जिसकी जाँच के उपरांत विधिक कार्यवाही की जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments