75 मीटर लंबा तिरंगा ध्वज लेकर निकाली तिरंगा यात्रा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को फतेहगढ़ नगर में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में  विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। आजादी के 75 वर्षों को समर्पित इस तिरंगा यात्रा में 75 मीटर लंबा तिरंगा ध्वज लेकर एनसीसी के कैडेट चल रहे थे । एक भव्य रथ पर भारत माता का स्वरूप, अलग-अलग रथों पर चंद्रशेखर आजाद, बाबा साहेब आंबेडकर, भगत सिंह, सुभाषचंद्र वोस, के स्वरूप भी साथ साथ चल रहे थे|
इसके ही घोड़े पर सवार महारानी लक्ष्मीवाई का स्वरूप के साथ ही जीजीआईसी फतेहगढ़ की छात्राएं तथा एनसीसी कैडेट, जीआईसी फतेहगढ़, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के छात्र, लेफ्टिनेंट एवं प्रधानाचार्य गिरिजा शंकर के नेतृत्व दुर्गा नारायण डिग्री कॉलेज फतेहगढ़ तथा म्युनिसिपल इंटर कॉलेज के नेशनल कैडेट , भारत स्काउट गाइड, नेहरू युवा केंद्र संगठन गंगा विचार मंच, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के स्वयंसेवक, गंगा सेवा समिति, अधिवक्ता परिषद, माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी सहित अनेक स्वयंसेवी संगठन एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में दुर्गा नारायण महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 मनोज गर्ग ने झंडा दिखाकर रैली को आरंभ करवाया। फतेहगढ़ स्टेडियम से फतेहगढ़ चौराहा होती हुई यह भव्य रैली फतेहगढ़ के मुख्य बाजार से होकर कोतवाली के सामने से पुन: दुर्गा नारायण कॉलेज पर जाकर संपन्न हुई। रास्ते में होटल उदय इन पर माल्यार्पण कर भारत माता को नमन किया गया और रैली में शामिल छात्र-छात्राओं को बिस्कुट के पैकेट बांटे गए . बीएलएम हॉस्पिटल पर डॉ विशाल अग्रवाल ने रैली का स्वागत किया वहां नमकीन के पैकेट वितरित किए । अलीगढ़ मिष्ठान भंडार ने बच्चों को मिष्ठान और गजक वितरण किया रायजादा मार्केट में शानू दुबे ने स्वागत किया ।इसके साथ साथ नगर भर में लोगों ने भारतमाता पर पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया इस अवसर पर आयोजन समिति के जिला संयोजक श्री ऋषीदत्त शर्मा सह संयोजक श्री अनिल प्रताप सिंह फतेहगढ़ नगर संयोजक श्री अनिल सिंह राठौर “ददुआ” राम बहादुर सिंह राठौर देवेंद्र सिंह ललो, निहारिका पटेल,डाक्टर मुकेश सिंह राठौर, उदय प्रताप जी, सुमन राठौर, जी0जी0आई0सी0 की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योत्सना सिंह ,श्रीमती आदर्श गंगवार म्युनिसिपल इंटर कॉलेज के प्राचार्य श्री गिरजा शंकर, राघवेन्द्र सिंह, नीलेन्द्र सिंह,वीरेन्द्र सिंह चौहान, संतोष जी,रतीराम सिंह, संजय सिंह, सत्यवीर मुन्ना, विक्की, सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे अंत में पुन: दुर्गा नारायण महाविद्यालय के विशाल प्रांगण में रैली का समापन हुआ जहां भव्य भारत माता की आरती और वंदे मातरम के जयघोष के साथ विदा किया गया साथ ही रैली में आए सहभागियों को बिस्कुट समोसा आदि वितरण किया गया।