Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEबालक के साथ कुकर्म, मुकदमा दर्ज

बालक के साथ कुकर्म, मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के में स्थित काशीराम कालोनी में घर की छत पर खेल रहे 8 वर्षीय बालक को एक सिरफिरे नें उसे दबोच लिया और उसके साथ कुकर्म किया| दो सप्ताह बाद बालक की जब हालत बिगड़ी तो उसने परिजन को आप बीती बता दी| परिजन नें जब आरोपी के घर शिकायत की तो आरोपी व उसके परिजन मारपीट पर आमादा हो गये| घटना के सम्बन्ध में पीड़ित बालक के पिता नें मंगलवार को थानें में तहरीर दी| थानाध्यक्ष नें बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है| प्रारम्भिक जाँच में पता चला है कि घटना 1 दिसंबर की है| परिजनों नें घटना की सूचना समय से थानें में नही दी थी|आरोपी भी कम उम्र का है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments