खबर का असर: सत्संग में कोविड प्रोटोकॉल तोड़नें में एफआईआर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मानव मंगल मिलन सदभावना समागम में जिला प्रशासन की अनुमति को दरकिनार कर 50 लोगों की जगह मेला लगा लिया गया था| जिसमे सत्संग पांडल में तो कोविड की सारी हदें पार हुई ही वल्कि सड़के भी जाम हो गयी| जेएनआई नें प्रमुखता से इस समाचार को प्रकाशित किया गया था| आखिर पुलिस नें आयोजक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली|
23 नवम्बर से 11 दिसंबर 2021 तक सत्संग का आयोजन किया जाना था| आयोजक डॉ० सुरेश चन्द्र भास्कर पुत्र लंकुश राम निवासी आवास विकास लकूला रोड़ नें मनोज अग्रवाल के लकूला स्थित मैदान में सत्संग कराये जानें की अनुमति नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव से ली थी| लेकिन 7 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में केबल 50 लोगों को ही एकत्रित होंने की अनुमति दी गयी थी| लेकिन कार्यक्रम में लाखों की भीड़ एकत्रित हो गयी थी| जिससे कोविड प्रोटोकॉल के साथ ही मजिस्ट्रेट के आदेश की धज्जियाँ उड़ाई गयीं| पूरा शहर भी जाम की झाम में पड़ गया था| जेएनआई नें प्रमुखता से इसकी खबर प्रकाशित की थी| जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट नें आयोजक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करनें के आदेश जारी किये| मंगलवार को शहर कोतवाली के आवास विकास चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी नें डॉ० सुरेश चन्द्र भास्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया|
सम्बन्धित खबरें- आस्था की आड़ में टूटी कोविड नियमों की सारी हदें, शहर का चप्पा-चप्पा जाम,चीखती रहीं एम्बुलेंसें
सत्संग में गाइड लाइन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही से बच रही पुलिस