नहीं हटे बैनर-पोस्टर, खुले आम हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व निर्विघ्न ढंग से संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता जारी है। प्रत्याशियों को बैनर पोस्टर लगाने पर रोक है। इसके बाद भी जगह-जगह लगे बैनर पोस्टर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। न तो पुलिस की नजर पड़ रही है न ही पालन कराने में लगे प्रशासनिक अधिकारियों की।
थाना क्षेत्र के चाचूपुर, बदनपुर, पट्टी दारापुर में अभी तक प्रत्याशियों के झंडे बैनर दीवार सहित आस पास खंभों, पेड़ों पर पोस्टर लगे हुए हैं। जबकि प्रतिदिन जहां पुलिस के लोगों का चक्कर लग रहा है तो अधिकारी भी आते जाते रहते हैं। बावजूद इसके बैनर-पोस्टर हटवाने की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
थाना क्षेत्र में के अंतर्गत आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। स्थिति यह है कि प्रत्याशियों की ओर से सार्वजनिक स्थलों से लेकर लोगों के घर-मकानों पर जहां पोस्टर-झंडे लगाए गए हैं| कई पार्टियों का झंडा लगी गाड़ियाँ भी बिना अनुमति के घूम रहीं हैं|
उप जिलाधिकारी अमृतपुर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि जहां पर बैनर झंडे लगे हुए हैं उन्हें जल्द ही हटाया जाएगा| कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं जो कि रात में ही झंडे बैनर लगा देते हैं| उनके खिलाफ भी कार्यवाही होगी|