Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशरद मेला में आकर्षण का केंद्र रही हस्तकला

शरद मेला में आकर्षण का केंद्र रही हस्तकला

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा को राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में 3 दिवसीय शरद मेला स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की बिक्री एवं प्रदर्शनी का आयोजन ऑफिसर्स क्लब, फतेहगढ़ में किया गया।
आयोजित मेले में जिले के स्वयं सहायता समूहों और एफपीओ के उत्पादों के स्टाल लगाए गए हैं। स्टालों में प्रदर्शित मुख्य उत्पादों में फैंसी चूड़ियां, कृत्रिम आभूषण, कढ़ाई वाले कपड़े, खाद्य उत्पाद आदि शामिल किये गये| सीडीओ एम अरुन्मोली नें स्टालों का भ्रमण कर सहायता समूह संचालक महिलाओं, किसानों और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्वावलंबन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसान उत्पादक संगठन व स्वयं सहायता समूह अपने उत्पाद बेहतर बनाएं|
काजल महिला स्वयं सहायता समूह-अमेठी कोहना, बढ़पुर द्वारा जरदोजी, राधे-राधे महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा आर्टिफिशियल ज्वेलरी, पार्वती महिला स्वयं सहायता समूह-सुल्तानपुर, शमशाबाद द्वारा दाल बड़ी, पूर्णागिरि महिला स्वयं सहायता समूह-रजीपुर कमालगंज द्वारा डस्टर, साक्षी महिला स्वयं सहायता समूह गांधी राजेपुर द्वारा चिकनकारी, प्रजापति स्वयं सहायता समूह -चांदपुर, नवाबगंज द्वारा माटी कला, नवज्योति महिला स्वयं सहायता समूह उगरपुर मोहम्मदाबाद द्वारा एलईडी बल्ब, दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह अमेठी कोहना द्वारा अगरबत्ती, गंगा महिला स्वयं सहायता समूह- अमेठी कोहना द्वारा गुड, माँ लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह पांचाल घाट द्वारा दाल-दलहन, चमेली महिला स्वयं सहायता समूह-अजमतपुर,बढ़पुर द्वारा चूड़ी, गंगा महिला स्वयं सहायता समूह-अमृतपुर,राजेपुर द्वारा मिठाई के डब्बे, गंगोत्री महिला स्वयं सहायता समूह-गांधी, राजेपुर द्वारा कागज के बैग, उजाला महिला स्वयं सहायता समूह-पतौरा नवाबगंज द्वारा जूट के बैग तथा नाबार्ड द्वारा सहायता प्राप्त शांति महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम गनीपुर जोगपुर नवाबगंज द्वारा अगरबत्ती एवं धूपबत्ती की बिक्री एवं प्रदर्शनी हेतु उत्पाद लगाए गए । कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली लड़कियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments