Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमूर्ति स्थापना को लेकर भाजपा नेता और एसडीएम में झड़प

मूर्ति स्थापना को लेकर भाजपा नेता और एसडीएम में झड़प

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) क्षेत्र के मोहल्ला बगिया मंगू लाल विवेका नन्द नगर में तालाब की जगह पर शिवलिंग की स्थापना की सूचना पर पंहुचे एसडीएम का भाजपा नेता से विवाद हो गया| गहमा-गहमी के बाद मामला तूल पकड़ा तो पुलिस व अन्य अधिकारियों को मौके पर बुलाना पड़ा| कड़ी मसक्कत के बाद पुलिस नें भाजपा नेता को मूर्ति स्थापना से रोंक  समतलीकरण करा दिया|
घटना क्रम के मुताबिक भाजपा नेता गौरव मिश्रा अपने कुछ परिजनों और समर्थकों के साथ वार्ड नम्बर 9 विवेका नंद नगर में तालाब की जगह पर पंहुचे और वहां पर शिवलिंग स्थापना का कार्यक्रम शुरू कर दिया| सूचना मिलने पर एसडीएम कायमगंज गौरव शुक्ला मौके पर आ धमके और उन्होंने मूर्ति स्थापना के बाबत पूंछतांछ की| इस पर भाजपा नेता और उनके साथी भड़क गये और दोनों पक्षों के बीच गहमा-गहमी होने लगी| सूचना पर कोतवाली प्रभारी संजय मिश्रा, ईओ नगर पालिका सीमा तोमर भी मौके पर आ गये| इस पर भाजपा नेता व उनके समर्थकों नें ईओ सीमा तोमर पर आरोपों की बौछार कर दी और सीमा तोमर नें सफाई दी की तालाब की जगह पर पहले भी कब्जा करने की कोशिश कर चुके है इस लिए उस पर बाउंड्रीवाल करायी गयी है| घंटो चली नोकझोंक के बाद भाजपा नेता को मूर्ति स्थापना की योजना स्थगित करनी पड़ी| बाद में जेसीबी बुलाकर वहां पर समतलीकरण का भी कार्य कराया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments