यूपी का हाजी गल्ला कबाड़ माफिया घोषित, पूरे देश में कही बाइक चोरी हुई तो होगी पड़ताल

FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

मेरठ: सोतीगंज के किंग हाजी गल्ला को यूपी का कबाड़ माफिया घोषित कर दिया है। एसएसपी की संस्तुति के बाद हाजी गल्ला का प्रदेश स्तर पर गैंग रजिस्टर्ड भी करा दिया है। यानि वाहन चोरी के देश और प्रदेश के मामलों में अब हाजी गल्ला से पूछताछ की जा सकेगी। गल्ला के बाद पुलिस अन्य कबाडिय़ों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है।
यूपी कबाड़ माफिया घोषित
सोतीगंज निवासी हाजी गल्ला का सोतीगंज में वाहन कटान और वाहनों के उपकरण बेचने का बड़ा काम था। पुलिस ने हाजी गल्ला के पूरे परिवार पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। उसके बाद हाजी गल्ला और उसके तीन बेटों को जेल भेज दिया। उसके बाद गल्ला की करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर दी है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि हाजी गल्ला को यूपी कबाड़ माफिया घोषित कर दिया है। साथ ही प्रदेश में हाजी गल्ला का गैंग रजिस्टर्ड कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि हाजी गल्ला से यूपी समेत सभी राज्यों की पुलिस वाहन चोरी या लूट की घटना में पूछताछ कर सकती है। गल्ला के अलावा भी अन्य कबाडिय़ों पर भी अगले सप्ताह तक कार्रवाई कर दी जाएगी।
जीएसटी के बिल दिखाओ और दुकान खोलो
मेरठ : सोतीगंज में वाहनों का कमेला बंद होने की सूचना दुकानदारों तक पहुंचने के बाद हड़कंप मच गया। सभी दुकानदार बाजार में शनिवार की शाम एकत्र हो गए। काफी दुकानदार पहले सदर बाजार थाने पहुंचे। उन्होंने इंस्पेक्टर से बातचीत की। बताया गया कि उनका काम वाहनों के नये उपकरणों को बेचने का है। काफी देर तक दुकानदारों थाने पर हंगामा भी किया। उसके बाद इंस्पेक्टर ने बताया कि एसएसपी और डीएम के आदेश पर कार्रवाई की गई है। उसके बाद सभी दुकानदार एकत्र होकर एसएसपी के आफिस पर पहुंच गए। वहां पर पीआरओ ने बताया जीएसटी के बिल दिखाओ और दुकान खोलों। दुकानदारों ने बताया कि वह बाजार से खरीदारी करने के बाद ही सामान बेचते है। उसके बाद पीआरओ ने रविवार को सभी दुकानदारों को एसएसपी से मिलने का समय दिया। उसके बाद सभी दुकानदार वापस लौट गए। दुकानदारों का कहना है कि यदि दुकान नहीं खोलने दी तो कोर्ट में जाएंगे।