सामूहिक विवाह में 138 जोड़ें बने एक दूजे के हम सफर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बढ़पुर और कायमगंज विकास खंड में आयोजित कार्यक्रम के तहत कुल 138 जोड़ों नें एक-दूजे का हाथ थामा| पंडाल के मुख्य द्वार पर शहनाई गूंजी।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत क्रिश्चियन कॉलेज ग्राउंड में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय विधायक-सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 87 नव जोड़ों ने नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर थामा एकदूजे का हाथ, जीवन भर साथ निभाने का लिया संकल्प। गायत्री परिवार द्वारा पूर्ण रीतिरिवाजों से 87 नव जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल, ईओ रविन्द्र कुमार आदि रहे|
कायमगंज में 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह
विकास खण्ड कायमगंज के गायत्री भवन शिवाला धाम में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ  सांसद मुकेश राजपूत,  विधायक कायमगंज अमर सिंह खटिक के साथ मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली नें दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया|  विवाह कार्यक्रम में 51 जोड़ों का विवाह सकुशलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया।