Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEगार्ड और मेडिकल संचालक नें फांसी लगाकर की खुदकशी

गार्ड और मेडिकल संचालक नें फांसी लगाकर की खुदकशी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात मेडिकल स्टोर संचालक और सिक्योरिटी गार्ड नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| अलग-अलग हुई दोनों घटनाओं में पुलिस नें शव का पंचनामा भरा|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिहार निवासी 44 वर्षीय जदुनाथ सिंह नोएडा में नौकरी करता था| उसकी पत्नी सीता देवी व छोटे पुत्र लवलेश के साथ गाँव में रहती है| बीते दिन जदुनाथ अपने पुत्र शेखर के साथ गाँव आया था| उसने बीती रात संदिग्ध हालत में कमरें के पंखे में तार के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| जानकारी होनें पर परिजनों में कोहराम मच गया| दारोगा धनपाल नें मौके पर जाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
वहां दूसरी घटना में कोतवाली मोहम्मदाबाद के आवंतीवाई नगर निवासी 31 वर्षीय गोविन्द कौशल पुत्र ज्ञान प्रकाश कौशल की पत्नी मायके चली गयी थी| पता चला है की वह पत्नी के मायके जानें से मानसिक रूप परेशान रहता था| जिसके चलते उसने बीती रात पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments