Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअधिवक्ता लूट कांड, नौकर से एसओजी की कई घंटे तहकीकात

अधिवक्ता लूट कांड, नौकर से एसओजी की कई घंटे तहकीकात

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)पुलिस चौकी के निकट अधिवक्ता के घर दिन दहाड़े हुई लूटपाट के मामले में पुलिस की तीनों टीमें चार दिन बाद भी खाली हाथ है| हालांकि मौके पर पंहुचे एसपी 24 घंटे में घटना का खुलासा करने का भरोसा दे चुके| लेकिन खुलासे में जुटी पुलिस की टीमें अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को पूंछताछ के नाम पर उठा चुकी है| इसके बाद भी पुलिस की जाँच कि सुई अभी भी नौकर के इर्द-गिर्द घूम रही है| पुलिस नें शुकवार को शाम किरायेदार चिकित्सक से पूंछतांछ की|
फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग पर आवास विकास चौकी के चंद कदम दूर बढ़पुर व्लाक है| कई चिकित्सकों के अस्पताल भी इसी के इर्दगिर्द है| जहाँ सैकड़ो मरीजों व तीमारदारो की आवाजाही रही है| इसके बाद भी बदमाश भी लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से रफूचक्कर हो गये| ना पुलिस को भनक लगी ना तीमारदारों को| मौके पर पंहुचे पुलिस व आलाधिकारियों नें प्रारम्भिक पड़ताल के बाद माना था कि तीन नकाबपोश लुटेरे सीसी कैमरे में कैद हो गये| इसके बाद दो दिन के भीतर पुलिस नें पता लगाया की तीन बाइक सबार लुटेरों नें बढ़पुर की एक दुकान से रस्सी खरीदी और वह घटना को अंजाम देकर रेलवे लाइन पार कर सातनपुर गाँव की तरफ फरार हो गये| घटना वाले दिन मौके पर पंहुचे एसपी अशोक कुमार मीणा नें पीड़ित परिवार को 24 घंटे के भीतर घटना का खुलासा करनें का भरोसा दिया था| जबकि हकीकत यह है कि खुलासे मेंलगी टीमों के हाथ अभी तक कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नही लग सकें है|  शुक्रवार को सुबह घटना के चश्मदीद अधिवक्ता के नौकर धनराज को एसओजी ने पुन:बुलाया और कई घंटे पूंछताछ की| इसके उपरांत पुलिस नें घटना स्थल पुन: निरीक्षण कर अधिवक्ता के किरायेदार चिकित्सक सर्वेश कनौजिया पूंछतांछ की|
विदित है की 6 दिसम्बर 2021 को शहर कोतवाली के बढ़पुर व्लाक निवासी तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मंजीत कटियार के घर लगभग 1 लाख 15 हजार रूपये की नकदी और एक सोनें की चेन आरोपी लूट ले गये थे| घटना को 24 घंटे में खोलनें का दावा आधिकारियों नें एसओजी और पुलिस पर भरोसा करके कर दिया था| लेकिन घटना हुए 24 घंटे कि जगह चार दिन गुजर गये| इसके बाद भी अभी पुलिस और एसओजी अंधेरे में तीर मार रही है| शुक्रवार को एसओजी नें मसेनी क्षेत्र से संदिग्धों को उठाया| इसके साथ ही अधिवक्ता मंजीत कटियार के घर के नौकर धनराज को ले जाकर कई घंटे पड़ताल की| दोपहर बाद लगभग 3 बजे एसओजी प्रभारी बलराज भाटी व आवास विकास चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी आदि मंजीत कटियार के घर पंहुचे| उन्होंने उनके मकान में अस्पताल चला रहे डॉ० सर्वेश कनौजिया से भी काफी देर बात की| सपा नेता महेंद्र कटियार भी आ गये| तकरीबन आधा घंटे तक एसओजी अधिवक्ता के घर पर रही|
एमआर के घर लाखों की चोरी का आठ माह बाद भी खुलासा नही
एक तरफ पुलिस चोरों बदमाशों के टांग में गोली मारकर मुठभेड़ में उन्हें गिरफ्तार कर लाती है| वहीं दूसरी तरफ कुछ घटनाओं में पुलिस के मुखबिर पूरी तरह फेल हो जाते है| जिले में अमृतपुर, कमालगंज, कायमगंज आदि थानों मेंहत्या जैसे केस एसओजी और पुलिस आज तक नही खोल सकी| इसी तरह की एक चोरी बीते 7 मार्च 2021 को शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास सेक्टर एलआईजी 1/271 निवासी सौरभ गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता के घर में हुई| लाखों की चोरी का आज तक खुलासा नही हो सका| घटना को आठ माह का समय बीत गया| अब नवनिर्मित एसओजी की तरफ सभी की निगाहें है| एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने बताया कि जाँच की जा रही है| अधिवक्ता के घर पर पूंछतांछ की है| जल्द खुलासा किया जायेगा| 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments