Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEएक करोड़ की अफीम व नकदी सहित दो तस्कर गिरफ्तार, दो बार...

एक करोड़ की अफीम व नकदी सहित दो तस्कर गिरफ्तार, दो बार दे चुके पुलिस को गच्चा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दो बार गच्चा खाने के बाद जनपद पुलिस नें दो अंतर्जजिय मादक पदार्थों के तस्कर को गिरफ्तार किया है| जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ बतायी गयी है|
शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी अशोक कुमार मीणा नें पत्रकारो को बताया कोतवाली मोहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद व एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने काली नदी पुल के निकट से जनपद बरेली के आंवला मऊचंदपुर निवासी संजू उर्फ संजय कुमार पुत्र सोनपाल  व झारखंड के चतरा दरियाड कासना खुर्द निवासी बाबूचंद कुमार दांगी पुत्र अरुण दांगी को गिरफ्तार किया| उनके पास से 4 किलो नाजायज अफीम बरामद हुई| जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत लगभग 1 करोंड बतायी गयी| आरोपी झारखंड से अफीम कि खेप लाकर बरेली में बिक्री करते थे| पूंछतांछ में आरोपियों बाबू चंद नें पुलिस को बताया कि वह झारखंड के आदेश से अफीम लाकर बरेली निवासी संजय उर्फ संजू निवासी मऊचंदपुर थाना आमला को सप्लाई करते थे| इस कारोबार में संजय के पिता सोमपाल भी शामिल हैं| पहले भी दो बार वह इसी तरीके से भारी मात्रा में मादक पदार्थ यहाँ बिक्री कर चुके हैं| इस कारोबार में बरेली निवासी पप्पू नाम का व्यक्ति भी शामिल है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments