सत्संग में गाइड लाइन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही से बच रही पुलिस

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विगत दिनों शहर के मोहल्ला गिहार बस्ती लकूला स्थित पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल की भूमि पर पटियाली वाले बाबा नारायण साकार हरि के सत्संग का कार्यक्रम 24 नवंबर से चला रहा था| मंगलवार को महामारी की गाइड लाइन की सभी सीमा रेखायें पार कर दी| कार्यक्रम स्थल से लेकर सड़क तक भीड़ ही भीड़ नजर आयी| जिसके बाद जेएनआई नें प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था| जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट नें तत्काल मुकदमा दर्ज करनें के आदेश दिये थे| लेकिन चार दिन बाद भी अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया गया|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें  ने मात्र 50 लोगों के कार्यक्रम की अनुमति दी थी। इसके बाद बीते मंगलवार को जो भीड़ उमड़ी वह इन तस्वीरों में देखी जा सकती है| खबर में लगी तस्वीरें मंगलवार ही हैं| मामले को चार दिन हो चुके है| लेकिन अभी तक आयोजकों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही नही की गयी| कार्यवाही करनें की बात केबल हवा में ही चल रही है|  ना ही शहर जाम करनें में भी आयोजकों पर रहम कि बरसात हो रहीं है| इतनी बड़ी मात्रा में भीड़ जुटानें और भीड़ से शहर जाम होनें के मामले में नगर मजिस्ट्रेट नें शहर कोतवाली को कार्यवाही के आदेश दिये थे| आदेश के चार दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नही किया गया| जिम्मेदार मौन हैं|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भागर्व ने बताया की उन्होंने तत्काल मुकदमा दर्ज करनें के आदेश दिये थे| कोतवाल अवकाश पर है लिहाजा उनके आते ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा| भीड़ से जाम लगनें के मामले में आयोजक को नोटिस जारी किये गये हैं| यदि पुलिस मुकदमा दर्ज नही करती तो सम्बंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही होगी|