फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीते दिन भूमि विवाद में हुई मारपीट के मामले में पुलिस नें गैंगेस्टर सहित 42 के खिलाफ जबाबी एफआईआर की है| पुलिस जाँच कर रही है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निसाई निवासी बलराम पुत्र राजपाल नें गैगेंस्टर सतेन्द्र कुमार और उसके पुत्र अमन व छोटू, मनोज कुमार पुत्र वीरपाल, रहीश पाल पुत्र छेदा सिंह, विवेक पुत्र ब्रह्मनंद, रामबाबू आदि 25 अज्ञात के खिलाफ 147, 323, 506, 427, 452 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है| वहीं दूसरे पक्ष से राकेश पुत्र रामचन्द्र नें बलराम,रामगोपाल व जयवीर पुत्र राजपाल, ब्रजमोहन व जगमोहन पुत्र किशन पाल, रामसेवक पुत्र बिहारी, अनिल व सुनील पुत्र रामसेवक, संतराम व दिनेश पुत्र रामस्वरूप के खिलाफ 147, 323, 504, 506, 427, 452, एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस जाँच कर रही है|