फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इसके साथ ही साथ तमिलनाडु हेलीकाप्टर क्रैश के शहीद हुए जबानों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा|
शहर के कादरी गेट स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं भारत माता की आरती उतरनें का कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमें सभी को नसीहत दी गयी की सभी राष्ट्र को सर्वोच्च सम्मान दें| तमिलनाडु में हुए हेलीकाप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत सभी 13 लोगों की मौत हो गई है। जिनको नमन करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी ने दो मिनट का मौन रखा| जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर, विमलेश मिश्रा, महेश पाल उपकारी, जितेंद्र सिंह, मनोज सिंह गौर, जेपी चौहान, गौरव आदि रहे|