Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEमायके आयी महिला के साथ दुष्कर्म, चार दिन बाद हुई एफआईआर

मायके आयी महिला के साथ दुष्कर्म, चार दिन बाद हुई एफआईआर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मायके आयी विवाहिता के साथ युवक नें दुष्कर्म किया| उलाहना देनें पर आरोपी के पिता नें जानमाल की धमकी दी| पीड़ित महिला नें पुलिस को तहरीर दी| जिसके चार दिन बाद पुलिस नें मुकदमा दर्ज किया| पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के एक गाँव निवासी मायके आयी महिला के साथ युवक ने
दुष्कर्म किया| जिसकी शिकायत आरोपी युवक के पिता ने परिजनों को जानमाल की धमकी दी घटना के संबंध में पीड़ित महिला हिमानी 4 दिसंबर थाने में तहरीर दी| पुलिस ने अपने रवैया के अनुसार टालमटोल के बाद लंबी  घटना के चार दिन बाद मंगलवार रात रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की| रिपोर्ट के अनुसार महिला घर में अकेली थी तभी आरोपी गोविंद घर में घुस आया और विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया| जब विवाहिता का पति घर पहुंचा तो नजारा देख भड़क गया और उसने आरोपी गोविंद को खरी-खोटी सुना दी| इस पर आरोपी मौके से भाग गया| सूचना मिलने पर विवाहिता की मां व अन्य परिजन मौके पर आ गये| मामले की शिकायत आरोपी के पिता से उसके घर जाकर की| इस पर आरोपी गोविंद का पिता फूलचंद मारपीट पर आमादा हो गया और पीड़िता के परिजनों को जानमाल की धमकी देकर भगा दिया| कोतवाल जेपी पाल ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, आरोपियों की तलाश की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments