Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEगैंगेस्टर पर मारपीट कर जेबरात लूट का आरोप

गैंगेस्टर पर मारपीट कर जेबरात लूट का आरोप

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) गैंगेस्टर पर ग्रामीणों नें भूमि पर कब्जे के विवाद में मारपीट कर असलहों के बल पर लूट का आरोप लगाया है| पुलिस ने मौके पर जाँच की और घायलों का मेडिकल करा रही है|
कोतवाली क्षेत्र के निसाई गैसिंगपुर निवासी राजकुमार पुत्र किशन पाल नें कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| तहरीर में कहा कि उसके परिवार से बारात बिरहीमपुर गढिया गाँव में गयी थी| पूरी बारात घर वापस भी नही आ पायी थी| तभी गाँव के ही गैंगेस्टर सत्येन्द्र सिंह पुत्र वीरपाल नें अपने साथियों सहित असलहों से लैस होकर हमला कर दिया| परिजनों और राजकुमार के साथ मारपीट कर दी| तहरीर के अनुसार घर में रखे जेबरात लूट ले गये| घायल कोतवाली पंहुचे| प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद नें बताया कि तालाब की भूमि पर आवास बना लेंने का विवाद है| घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments