Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलोहिया में आक्सीजन पाइप का बाल्ब फटने से फार्मासिस्ट घायल

लोहिया में आक्सीजन पाइप का बाल्ब फटने से फार्मासिस्ट घायल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित लोहिया अस्पताल के आपात कालीन वार्ड में आक्सीजन पाइप लाइन का बाल्ब फटने से उपचार कर रहा फार्मासिस्ट घायल हो गया| इसके साथ ही कुछ देर के लिए आक्सीजन सेवा भी बाधित हो गयी|
दरअसल कमालगंज के तेरा अकबरपुर निवासी रामदीन की पत्नी विशुना देवी को सांस की तकलीफ के चलते लोहिया अस्पताल की आपातकालीन बार्ड में भर्ती किया गया| जिसके चलते फार्मासिस्ट आलोक कुमार उसके आक्सीजन आदि लगा रहा था| अचानक वार्ड में लगी आक्सीजन पाइप लाइन का बाल्ब फट गया| जिससे फ्लो मीटर की प्लास्टिक टूटकर फार्मासिस्ट आलोक की नाक पर लग गयी| जिससे वह घायल हो गया| सूचना मिलने पर सीएमएस डॉ० राजकुमार गुप्ता मौके पर आ गये| उन्होंने आक्सीजन सिलेंडर की अलग से व्यवस्था कराकर आक्सीजन शुरू करायी|  सीएमएस नें बताया कि फार्मासिस्ट के मामूली चोट लगी है| बाल्ब फटने की सूचना मिली थी| उसे ठीक कराया जा रहा है| 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments