Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEबुधवार को 381 रूपये पैकेट तक रहे आलू के दाम

बुधवार को 381 रूपये पैकेट तक रहे आलू के दाम

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को आलू की आमद बढ़ गयी| लेकिन दाम में तेजी से गिराबट आ गयी है| आलू तकरीबन 281 से 381 रूपये प्रति पैकेट बिक्री हो रहा है|
दरअसल आलू को आमद लगातार आलू मंडी में जारी है| अभी फिलहाल कम मात्रा में आलू की आवक हो रही है| आलू की आवक में बढ़ोत्तरी होनें से भाव में तेजी से गिरावट शुरू हो गयी है| बुधवार को जब आलू मंडी खुली तो आवक लगभग 8 हजार पैकेट लगभग 20 मोटर की हुई| वहीं दाम 281 रूपये से 381 रूपये होगा|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments