Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEअफसरों की बुद्धि शुद्धि के लिए किसान करेंगे हवन

अफसरों की बुद्धि शुद्धि के लिए किसान करेंगे हवन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) किसानों के पट्टे मामले में अब नया मोड़ आ गया है| मंगलवार को बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ ही अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह भी पंहुचे| उन्होंने अफसरों की बुद्धि शुद्धि के लिए हबन किये जानें की घोषणा की|
तहसील क्षेत्र के ग्राम सबलपुर का मजरा आशा की मढ़ैया में 68 पट्टेदार किसानों और तहसील प्रशासन के बीच नुराकुस्ती चल रही है| मंगलवार को किसानों के प्रदर्शन को लगभग 7 दिन हो गये लेकिन उनका धरना खत्म नही हुआ| मंगलवार को भाकियू के मंडल अध्यक्ष प्रभा कान्त मिश्रा व सर्वोदय मंडल के पूर्व जिला महामंत्री अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह पंहुचे| लक्ष्मण सिंह नें साफ कहा कि यदि ग्रामीणों की नही सुनी जाती तो वह गुरुवार को अफसरों की बुद्धि शुद्धि के लिए हबन किया जायेगा| पता चला है कि पट्टो से सम्बन्धित फाइल नही मिल रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments