Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमारपीट कर फायरिंग करनें में युवक घायल

मारपीट कर फायरिंग करनें में युवक घायल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती देर रात युवक के साथ मारपीट कर फायरिंग करनें के मामले में पुलिस नें दो आरोपियों को मौके से तमंचों सहित गिरफ्तार कर लिया| वहीं घायल को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बागकूंचा निवासी अमन मिश्रा पुत्र सुशील मिश्रा के साथ बीती रात कुछ दबंगों नें छक्कानाजिर कूंचा पर मारपीट कर फायरिंग कर दी| जिसके बाद हड़कप मच गया| मारपीट और फायरिंग की घटना के दौरान सिर में चोट लगनें से अमन घायल हो गया|अमन नें बताया कि आरोपी दो हजार रूपये जबरन मांग रहे थे मना करनें पर मारपीट और फायरिंग की| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस नें फायरिंग और मारपीट करनें के आरोपी सूर्यांश तिवारी पुत्र अंकित तिवारी व रिषभ ठाकुर पुत्र शिशु पाल निवासी मोहल्ला नुनहाई को मौके पर ही दबोच लिया| दोनों के पास तमंचे भी बरामद हुए| पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी देवरामपुर क्रासिंग के उस पार श्रीराम बिल्डिंग मेटेरियल के सामने रोड़ किनारे से दिखायी है| शहर कोतवाल विनोद शुक्ला नें बताया कि मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गयी है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments