Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEविध्वंस की बरसी पर शहर में एलर्ट रही खाकी

विध्वंस की बरसी पर शहर में एलर्ट रही खाकी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) 29 वर्ष पूर्व अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने की घटना की वर्षगांठ पर सोमवार को  पूरे जनपद में पुलिस एलर्ट मोड़ में रही| खुद एसपी नें शहर में कदमताल करके सुरक्षा व्यवस्था को परखा| जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रही|
शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन पर तो पुलिस तैंनात थी ही साथ ही साथ मस्जिदों के बाहर भी पुलिस की कड़ी नजर रही| इसके साथ ही तिराहों और चौराहों पर भी फोर्स लगायी गयी थी| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, सीओ प्रदीप कुमार, शहर कोतवाल प्रमोद शुक्ला आदि नें फोर्स के साथ नगर में गश्त किया|  इसके साथ ही साथ नीबकरोरी व पिपरगांव, मोहम्मदाबाद, नगला कैथन आदि मस्जिदों में भी फोर्स तैनात किया गया| वहीं हर थानें की पुलिस को शतर्क रहनें के निर्देश थे|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments