Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमंडी में आलू की आवक बढ़ी, राजा के ढीले पड़ गए दाम...

मंडी में आलू की आवक बढ़ी, राजा के ढीले पड़ गए दाम के तेवर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आलू मंडी में सोमवार को अचानक आवक बढ़ी जिसके बाद खरीददार कम नजर आये| साथ ही सब्जियों के राजा के दामों में भी काफी गिरावट आ गयी|
दरअसल सोमवार को आलू मंडी में लगभग 7000 पैकेट आलू की आवक हुई| विगत दिनों रविवार को आलू की कुल आवक 1500 रूपये पैकेट हुई और भाव भी 471 रूपये से लेकर 571 रूपये प्रति पैकेट रहा| जब सोमवार को मंडी में आलू की आवक 7 हजार पैकेट रही| जिसमे सुबह कम आलू आया तो बढिया आलू 551 से लेकर 601 रूपये पैकेट तक बिक्री हुआ| जिसके बाद आवक जैसे-जैसे बढ़ी तो उसी हिसाब से भाव में कम होता गया| सोमवार लगभग 15 ट्रक आलू आया| जिससे 351 से 501 रूपये तक बिक्री होनें के बाद भी खरीददारी नही मिल रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments