Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEआतिशबाजी दुकान में चोरी की एक माह बाद दर्ज की एफआईआर

आतिशबाजी दुकान में चोरी की एक माह बाद दर्ज की एफआईआर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस ने बीते लगभग एक माह पूर्व आतिशबाजी की थोक दुकान में हुई लाखों की चोरी में लगभग एक माह बाद चोरी की एफआईआर दर्ज की है| विक्रेता ने दो लाख की नकदी और तीन लाख की आतिशबाजी भी चोरी होनें की शिकायत की है|
दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खतराना निवासी सचिन मिश्रा की ग्राम खानपुर में सचिन इंटर प्राइजेज के नाम से थोक आतिशबाजी की दुकान है। उसकी दुकान में बीते 4 नवंबर को उसकी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था| घटना वाले दी ही पुलिस को तहरीर दी गयी थी| लेकिन मुकदमा दर्ज नही किया गया| पीड़ित पुलिस के चक्कर काट रहा था| तकरीबन चार बाद पुलिस ने तहरीर लिखायी| लिहाजा शनिवार देर रात पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर लिया|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments