Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएआईएमए की बैठक में प्रबुद्ध वर्ग की पकी खिचड़ी

एआईएमए की बैठक में प्रबुद्ध वर्ग की पकी खिचड़ी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विधान सभा चुनाव निकट है| जिसको लेकर अब नगर में भी समाजिक संगठन अपनी-अपनी तलवार म्यान से निकाल कर उसकी जंग साफ कर चमकानें में लग गये गये| रविवार को जिले की राजनीति में खासा दखल रखनें वाले दर्जनों प्रबुद्ध जनों के बीच खिचड़ी पकी और उनके बाद सभी नें मिलकर खाई भी| खिचड़ी के साथ रायता भी था जो कुछ लोग फैलाने से बाज नही आये| हालाकि कार्यक्रम के आयोजन इसे एक सामजिक कार्यक्रम बता रहें है लेकिन किसी की कानाफूसी को कौन रोंक सकता है| प्रबुद्ध जनों के मेजर जमाबड़े के बीच विकास भी आ धमका| तभी पीछे से एक सज्जन बोले अब इन्हे किसने बुला लिया| मेरा तो रायता ही खट्टा हो गया!
दरअसल शहर के रामानन्द बालिका विद्यालय के प्रबन्धक विनीत अग्निहोत्री की तरफ से आल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की बैठक का आयोजन हुआ| जिसमे अधिकतर प्रबुद्ध वर्ग के लोग ही आमत्रित किये गये थे| दोपहर हो गयी थी सो भोजन में तहरी बनी| तहरी के साथ में ही नमकीन पापड़, लहसन टमाटर की चटनी, रायता व आम का खट्टा अचार भी शामिल किया गया| हालंकि संगठन के संरक्षक भप्पू सोनी नें जिलाध्यक्ष पद पर संजू तिवारी की ताजपोशी की घोषणा की| फूलमालाओं से जिलाध्यक्ष का स्वागत भी किया गया|
इसके बाद आपसी चकल्लस का दौर भी शूरू हुआ| कई लोग जो नही जानते थे उन्होंने एआईएमए में एम… शब्द का अर्थ समझनें की कोशिश की| कुछ की समझ में आया कुछ अपना सिर खुजानें लगे| बात चल ही रही थी की विकास… भी आ गया| लोगों नें विकास की भी आव भगत की| विकास के साथ ही पीछे चार-छ पहरेदार भी आ धमके| कुछ खींसे नपोर के उनके स्वागत में जुट गये तो कुछ अजीब सा मुंह बनाकर किनारे हो लिये| एक साहब का हाजमा खराब था तो पेट में मामला नही रुका तो बोल बैठे की अब इन्हे किसने बुलाया| पूरे कार्यक्रम की जय-जय कर दी| तभी पास में खड़े एक साथी नें कहा कि कोई बात नही विकास हुआ है तो दिखेगा भी| सब मेजर मेंट का प्रताप है! फिलहाल विकास नें सभी से खुद जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी|
इस दौरान संजय मिश्रा, पंकज शुक्ला, आलोक मिश्रा, राजू गौतम, प्रभात मिश्रा, विकास पाण्डेय, विपुल शंकर दुबे, बृजेश तिवारी, राम मिश्रा, दीपक सास्वत, सभासद संजीब वाजपेयी आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments