Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसातनपुर मंडी में 571 रूपये पैकेट तक बिक्री हुआ आलू

सातनपुर मंडी में 571 रूपये पैकेट तक बिक्री हुआ आलू

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को भी सातनपुर आलू मंडी में 1500 सौ पैकेट आलू की आवक हुई| लेकिन बिक्री सुस्त रही| आलू 571 रूपये पैकेट तक बिक्री किया गया|
बीते दिन शहर की सातनपुर में 2500 पैकेट आलू की आवक हुई थी| भाव 421 रूपये से 571 रूपये पैकेट तक रहा था| रविवार को आलू की कुल आवक 1500 रूपये पैकेट हुई और भाव भी 471 रूपये से लेकर 571 रूपये प्रति पैकेट रहा|
उधारी के चलते कम हो रही आवक
आलू लेकर आये किसानों नें बताया कि सातनपुर मंडी में नकद पैसे नही मिलते| जिस कारण किसान आलू को कानपुर, नबीगंज और जलालाबाद में बिक्री करनें ले जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments