Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदबंग ग्रामीण जबरन उठा ले गये पुष्टाहार, कार्यकत्री हुई बेहोश

दबंग ग्रामीण जबरन उठा ले गये पुष्टाहार, कार्यकत्री हुई बेहोश

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) शनिवार को पुष्टाहार वितरण के दौरान जमकर हंगामा हुआ| हंगामा कर रहे ग्रामीण जबरन पुष्टाहार के पैकेट उठाकर ले गये| हंगामे से आंगनबाड़ी कार्यकत्री बेसुध हो गयी| उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया|
थाना क्षेत्र के नगला बेग की आगनबांडी प्रभा देवी पत्नी कन्हैयालाल मिश्रा पुष्टाहार का वितरण अपनी पुत्री किरन और एक लिपिक के माध्यम से कर रहीं थी| उसी दौरान कुछ दबंग ग्रामीण उसके कमरें में दाखिल हो गये| उन्होंने आंगनबाड़ी के ऊपर दबाब बनाकर कहा कि बच्चों व गर्भवती, धात्री महिलाओं को बराबर पोषाहार दिया जाये| जिस पर लिपिक नें इंकार कर दिया| जिस पर दबंग ग्रामीण हंगामा करनें लगे और जबरन उसका पुष्टाहार उठा ले गये| इसके साथ ही सरकारी मोबाइल भी गायब हो गया| हंगामे के दौरान आंगनबाड़ी बेहोश हो गयी| कार्यकत्री की पुत्री किरन नें डायल 112 पर फोन कर एम्बुलेस से अपनी माँ को सीएचसी में भर्ती कराया|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments