Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEचोरों ने ट्रांसफार्मर का तेल किया चोरी

चोरों ने ट्रांसफार्मर का तेल किया चोरी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद  संवाददाता) बीती रात चोरों ने ट्रांसफार्मर का तेल चोरी कर लिया गया| मामले की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस जाँच कर कर रही है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला तरा निवासी मुन्नालाल पुत्र तुलाराम नें पुलिस को तहरीर देरक अवगत कराया कि उसका ट्रासफार्मर रखा था| जिसे चोरों नें नीचे उतार कर उसमे से तेल चोरी कर लिया गया|  वहीं दूसरी घटना में चोरों नें खिमसेपुर निवासी सतीश चंद्र नें पुलिस को बताया कि उनके घर से 20 मीटर दूर पर रखे लेवलर व आलू बोनें की मशीन चोरी कर ली गयी| पुलिस नें तहरीर लेकर जाँच शुरू कर दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments