Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसट्टा माफिया भाइयों को किया गिरफ्तार, 1.36 लाख बरामद

सट्टा माफिया भाइयों को किया गिरफ्तार, 1.36 लाख बरामद

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)पुलिस नें शहर में बढ़ रहे सट्टे के कारोबार पर लगाम लगानें के लिए कार्यवाही तेज करते हुए दो सगे सट्टा माफिया भाईयों को गिरफ्तार कर लिया| उनके पास से पुलिस को 1.36 लाख रूपये भी बरामद हुए है|
दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई आलू मंडी रोड़ निवासी शेखर श्रीवास्तव व उसके भाई सौरभ श्रीवास्तव  गिरफ्तार किया है| दोनों पर सट्टे की खाईबाड़ी का आरोप है| सौरभ के पास से 2400 रुपये व अंकित के पास से 1.36 लाख रुपये बरामद की| आरोपी भाईयों के पास से सट्टा पर्ची और वह मोबाइल जिनसे वह सट्टा बुक करते थे बरामद हुए|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments