Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEघर से पेन लेनें निकाला प्रधान का पुत्र लापता

घर से पेन लेनें निकाला प्रधान का पुत्र लापता

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) घर से पैसे लेकर पेन लेनें की कहकर छात्र कही लापता हो गया| परिजनों नें काफी तलाश किया, लेकिन जब पता नही चला तो परिजनों नें पुलिस को सूचना दी| पुलिस नें छात्र की तलाश तेज कर दी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बढ़पुर विकास नगर निवासी संजीब परिहार नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे बताया कि उनका भतीजा 12 वर्षीय शिवांश तोमर पुत्र रंजित सिंह तोमर आज सुबह 10:30 बजे घर से 50 रूपये लेकर पेन लेनें की कहकर निकला था| लेकिन वापस नही लौटा| नीली जींस और नीला स्वेटर पहने हैं| शिवांशु सीपी इंटरनेशनल का 7 वीं क्लास का छात्र है|  छात्र के गायब होनें से परिजन बेहाल हैं| कोतवाली पुलिस बालक की तलाश में जुटी है| पुलिस नें घटना से सम्बन्धित सीसीटीवी खंगाले| रंजीत सिंह मूलत: जनपद कासगंज थाना दरियाबगंज के गांव बढ़ौला के मूलत: निवासी हैं और ग्राम प्रधान भी हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments