Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअपडेट: दुकानदार के गोली मारनें में 11 के खिलाफ एफआईआर, दो गिरफ्तार

अपडेट: दुकानदार के गोली मारनें में 11 के खिलाफ एफआईआर, दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दुकानदार के सीने में गोली मारनें के मामले में पुलिस नें घायल दुकानदार के भाई की तहरीर पर चार नामजद और 6-7 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजी कृत किया है| पुलिस नें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छत्तादलपतराय निवासी रुद्राक्ष पाण्डेय पुत्र अजय कुमार पाण्डेय नें मुकदमा दर्ज कराया | जिसमे कहा कि उसके बड़े भाई ध्रुव कुमार पाण्डेय उर्फ अंकित 1 दिसंबर को बस अड्डे के सामने अपनी दुकान पर बैठा था| उसी दौरान आरोपी राहुल गुप्ता पुत्र सर्वेश निवासी गंगा नगर कालोनी, अर्जुन, अनिकेत, निखिल आदि 6-7 अज्ञात लोग आ गये उनके हाथ में तमंचे थे| उन्होंने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी| जब इसका विरोध किया तो हम दोनों को बस अड्डे के भीतर घसीट कर ले गये| उन्होंने मारपीट की| विरोध करनें पर ध्रुव के गोली मार दी| जिससे वह गंभीर हो गया| उसकी सोने की चेन भी आरोपियों नें लूट ली| पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ 307 व 395 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया| वहीं राहुल गुप्ता व अर्जुन सिंह को बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments