फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) उत्तर-प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के बैनर तले दूसरे दिन भी अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रही| आंदोलनकारी स्वास्थ्य कर्मी धरना देकर नारेबाजी करते रहे| लेकिन फिलहाल अभी कोई हल नही निकला|
फतेहगढ़ स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ० गौरव वर्मा और जिला महामंत्री नरेद्र मिश्रा के नेतृत्व में दूसरे दिन भी स्वास्थ्य कर्मी धरने पर बैठे रहे| जिससे जिले में वैक्सीनेशन, कोरोना जाँच, टीवी जाँच, उपकेद्रों पर डिलीवरी, एनसीडी के सभी कार्य, लैब में जाँच , आरबीएस के सभी कार्य बाधित हैं|| जिससे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा है| संगठन अपने विनियमितीकरण,समायोजन, अश्रजित पदों का विभाग में सृजन, वेतन पालिसी व वेतन विसंगति को दूर करना, सातवें वेतन आयोग का लाभ, जॉब सिक्योरिटी, रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण की सविधा, आउटसोर्स नीति को खत्म करना, बीमा पालिसी, आशा बहुओं का नियत मानदेय समय पर दिया जाना जैसी मांगो शामिल हैं।
दूसरे दिन सीएमओ डॉ० सतीश चन्द्रा ने हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों से कुछ स्वास्थ्य सेवायें बहाल करनें की बात कही लेकिन बात नही बनी| दिन पर आन्दोलन चलता रहा| इस दौरान मीडिया प्रभारी शाबिर हुसैन,देवेश कुमार, प्रेम किशोर, खुशबु दुबे, अमित कटियार, शशांक हजेला, रजनीश मिश्रा, ज्योति पारुल, नीतू , पूर्णिमा राजपूत, डॉ० निशि गौड़, विवेक कनौजिया, डॉ० सुरेन्द्र राठौरआदि रहे|