Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSउर्स अहसनी महमूदी में कव्वालों ने पेश किये उम्दा कलाम

उर्स अहसनी महमूदी में कव्वालों ने पेश किये उम्दा कलाम

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) सोमवार को ऐतिहासिक शेखपुर दरगाह अहसनी महमूदी पर तीन दिवसीय 122 वें उर्स में सज्जादानशीन की दस्तारबंदी के बाद उनसे मुसाफे के लिए अकीदतमंदो की भीड़ नजर आयी|
सोमवार को बाद नमाजे फज्र कुरान ख्वानी के बाददोपहर लगभग 11 बजे सज्जादानशीन ख्वाजा आमिर महमूद की दस्तारबंदी की गई। जियारत खिरका शरीफ बाद कुल शरीफ किया गया| इस दौरान दरगाह पर दूर-दराज से आये कब्बालों नें अपने कलाम पेश किये| दरगाह सत्तारिया फतेहगढ़ के सज्जादा नशीन प्यारे मियां ने सज्जादानशीन की दस्तारबंदी के साथ ही जलसे को भी खिताब किया| पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, तौकीर अहमद खां, हाफिज खुर्शीद, आलम रिजवी, यूनुस अंसारी आदि रहे| कव्वाल हाफिज मतलूब मंसूर शमशाबाद, शहबाब वारसी बाराबंकी, शमसुद्दीन कन्नौज, इकराम पेंटर फिरोजाबाद नें कव्वाली पेश की| इस दौरान साकिब,फायक महमूद, इरफान अली,सारिक महमूद आदि ने व्यवस्था देखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments