Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबारात में आये बालक के साथ शौचालय में कुकर्म, आरोपी गिरफ्तार

बारात में आये बालक के साथ शौचालय में कुकर्म, आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात बारात में आये मासूम के साथ शौचालय में कुकर्म किया गया| पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है| इसके साथ ही पीड़ित का मेडिकल परीक्षण भी पुलिस नें कराया है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला नें कोतवाली फतेहगढ़ में एक सूचना दी| महिला नें पुलिस को बताया कि रविवार बीती रविवार की रात देवर व आठ वर्षीय पुत्र के साथ बेबर रोड़ स्थित एक मैरिज हाल में शादी में शामिल होनें गयी थी| बालक को शौच लगने पर उसे मैरिज हाल में बने शौचालय में शौच करनें के लिए भेज दिया| जिसपर मौका देखकर आरोपी अंकित पुत्र अवधेश निवासी नगला नैन बेबर रोड़ उसमे घुस गया और बालक के साथ कुकर्म किया| चीख पुकार पर जब पीड़ित की माँ मौके पर पंहुची तो भाग रहे आरोपी अंकित को दबोच लिया लेकिन वह जान से मारनें की धमकी देकर फरार हो गया|पुलिस नें आरोपी के खिलाफ धारा 377, 506 व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| पीड़ित बालक का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया| जाँच इंस्पेक्टर कमलेश कुमार को दी गयी है| सीओ सिटी प्रदीप सिंह नें बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments