प्रदेश के सभी जिलो में पांच दिसंबर को संपन्न होगा सामूहिक विवाह,आबेदन प्रक्रिया जारी

LUCKNOW Politics-BJP UP NEWS जिला प्रशासन सामाजिक सुविधाएँ

लखनऊ:समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीबों की कन्याओं की शादियां कराई जाती हैं। अनुदान के साथ ही आयोजन की पूरी जिम्मेदारी विभाग निभाता है। पांच दिसंबर को लखनऊ समेत सूबे के हर जिले में एक दिन शादियां होंगी। एक जिले में 500 से एक हजार जोड़ों की शादियों को कराने लक्ष्य दिया गया है। लखनऊ में अब तक 374 जोड़ों ने सामूहिक शादी के लिए आवेदन किया है। आवेदन प्रक्रिया चल रही है। शादी के इस रविवार को एक दिन में करीब 50 हजार शादियों के होने की उम्मीद है।

     कितना मिलता है अनुदान:-

  • खुद शादी करने पर 20 हजार रुपये
  • सामूहिक विवाह पर 51 हजार रुपये मिलता है, इसमे 35 हजार रुपये लड़की के बैंक खाते में भेजा जाता है और 10 हजार रुपये का शादी का सामान और छह हजार शादी में खर्च किया जाता है।
  • ग्रामीण इलाके में रहने वाले परिवार की वार्षिक आय46,080 रुपये
  • शहरी क्षेत्र में रहने वाले परिवार की आय 56,460 रुपये
  • आवेदक को सूबे का निवासी होना चाहिए
  • शादी के समय लड़की की आयु 18 वर्ष और लड़के की आयु 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए।
  • निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री व दिव्यांग और विधवा को अनुदान में मिलती है प्राथमिकता।
  • विकासखंडों, नगर पंचायतों व नगर निगम में सामूहिक विवाह अनुदान योजना या शादी अनुदान योजना के तहत किया जा सकता है आवेदन।
  • शादी के तीन महीने पहले या शादी के तीन महीने बाद तक अनुदान के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • सामान्य, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को अनुदान दिया जाता है।