Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकव्वालियों की गूंज के बीच दरगाह पंहुची गागर व चादर

कव्वालियों की गूंज के बीच दरगाह पंहुची गागर व चादर

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) रविवार को ऐतिहासिक शेखपुर दरगाह अहसनी महमूदी पर तीन दिवसीय 122 वें उर्स अहसनी महमूदी में कव्वालियों की गूंज के बीज अकीदतमंद गागर व चादर लेकर दरगाह पहुंचे।
दरगाह अहसनी महमूदी पर सुबह गौसपुर, नगला दाऊद व शेखपुर सेगागर और चादर जुलूस निकला| दरअसल जो लोग दरगाह पर मन्नत मांगते है और उसके पूरी होंने के बाद अकीदतमंद दरगाह पर गागर चादर पेश करते है| इसके साथ ही साथ कव्वाल की टोली भी कव्वालियों की गूंज करती हुई चलती है|  रात को सज्जादानशीन ख्याजा आमिर महमूद की सरपरस्ती में भाई चारे व गंगा जमुनी तहजीब का पैगाम दिया| दरगाह सज्जादानशीन जनाव आमिर मियां ने आने वाले सभी जियारीनो को दुआओं से नवाजा| सपा नेता उर्मिला राजपूत राशिद जमाल सिद्दीकी अर्चना राठौर पूर्व बिधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी आदि लोगों ने आकर मजार पर मत्था टेका| सोमबार को कुल शरीफ का आयोजन होगा| इस दौरान साकिब, इरफान अली, फायक महमूद, डा. आफाक,सारिक महमूद, आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments