Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवक को आत्महत्या के लिए उकसानें में 13 पर एफआईआर

युवक को आत्महत्या के लिए उकसानें में 13 पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) विगत दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या करनें वाले युवक के भाई नें तीन नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसानें का मुकदमा दर्ज कराया था| पुलिस जाँच कर रही है|
दरअसल शहर के कादरी गेट कछियाना मोहल्ला निवासी स्वदेश कुमार नें टेंट वाली अपनी दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी| घटना के पीछे वीसी के पैसे के लेनदेन का आरोप लगाकर कुछ पुलिस कर्मियों पर भी उत्पीडन करनें का आरोप लगाया गया था| लेकिन पुलिस नें मामले को मैनेज कर लिया| घटना के तीन दिन बाद पुलिस नें मृतक स्वदेश कुमार की पत्नी आरती की तहरीर पर पुलिस नें आरोपी नन्हे लाल उसकी पत्नी आरती निवासी  छाबनी व कोटेदार मुकेश कुमार निवासी गणेश प्रसाद गली व 10 अज्ञात के खिलाफ जान से मारने के लिए उकसानें के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments