Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTकार व डीसीएम भिंडत में बच्ची की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन घायल

कार व डीसीएम भिंडत में बच्ची की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन घायल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार देर रात लगभग 3 बजे तेज रफ्तार डीसीएम व कार में भिंडत हो गयी| जिससे कार सबार मासूम बच्ची की मौत हो गयी| जबकि उसमे सबार उसके माँ-बाप सहित कुल आधा दर्जन सबारियां घायल हो गयी| मृतका के परिजन शव लेकर चले गये|
जनपद मैंनपुरी के कुरावली निवासी 37 वर्षीय जितेन्द्र राठौर अपनी पत्नी 34 वर्षीय प्रियंका, 6 वर्षीय पुत्री आराध्या व 5 वर्षीय पुत्री अनन्या, भाई दिलीप राठौर, दिलीप की4 वर्षीय पुत्री पिंटू व 7 वर्षीय पुत्र आरव आदि के साथ कार से जा रहे थे| उसी दौरान कोतवाली फतेहगढ़ के सेन्ट्रल जेल चौराहे पर तेज रफ्तार डीसीएम व कार में भीषण भिडंत हो गयी| जिसमे कार सबार 7 लोग बुरी तरह जख्मी हो गये| उन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल 3 बजकर 35 मिनट पर भर्ती किया गया| लेकिन चिकित्सक नें जितेन्द्र की पुत्री 5 वर्षीय अनन्या को मृत घोषित कर दिया| परिजन अनन्या का शव लेकर चले गये| भिडत में कार के परखच्चे उड़ गये| चौकी पुलिस नें कार और डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया| डीसीएम में मेले वाला झूला आदि सामान लदा था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments