Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमंडी में आलू का भाव सौ से डेढ़ सौ रुपये पैकट गिरा

मंडी में आलू का भाव सौ से डेढ़ सौ रुपये पैकट गिरा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सातनपुर आलू मंडी में आलू का भाव शनिवार को सौ से डेढ़ सौ रूपये पैकेट गिर गया| जिससे किसानों के माथे पर चिंता का बल पड़ गया है|
शनिवार को आलू मंडी सातनपुर में आलू का भाव 551 रुपये पैकट से 671 रुपये पैकट तक रहा| आमद लगभग 200 पैकट रही , बाहर की मंडियों मे भाव गिरने से यहाँ भी सौ से डेढ़ सौ रुपये पैकट के भाव गिरे| सांसद मुकेश राजपूत के भाई राकेश राजपूत की आढत पर 14 पैकट अच्छा बडा साइज का आलू आया| जो 751 रुपये पैकट से बिक्री हुआ| जानकारी मिली कि पंजाब मे नया आलू 600 से 650 रुपये पैकट बिल्टी से बिका| आलू राजबहादुर सिंह निवासी ग्राम शमशेर नगर के किसान आलू लेकर पंहुचे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments