Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदंबग आरोपियों के भय से आतंकित दलित ग्रामीण, लगाये पोस्टर

दंबग आरोपियों के भय से आतंकित दलित ग्रामीण, लगाये पोस्टर

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) नामजद आरोपियों के आतंक से भयजदा दलित ग्रामीणों नें पोस्टर लगाकर जिम्मेदारों के कानों तक अपना संदेश देनें का प्रयास किया है| पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की|
थाना क्षेत्र के ग्राम कन्झाना रतनपुर निवासी सुरजीत कुमार जाटव ने गाँव के ही जितेन्द्र ठाकुर व सुशील पुत्र रामप्रकाश, गुलशन व गौरव पुत्र रामप्रकाश, हरीलखन व विनोद शिवमंगल के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करनें और धमकी देनें आदि के सम्बन्ध में बीते 23 नवंबर को धारा 147, 323, 504, 506, 452  व हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था| आरोप है कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही की गयी| ग्रामीणों नें अपनी जमीन बेचनें का पोस्टर गाँव में टांग दिया है| ग्रामीण सुरजीत नें आरोप लगाया कि दबंग आरोपी आये दिन धमकी देते है| ग्रामीण का अनुसार दबंग धमकी दे रहे की वह हर घर से एक-एक को मारकर ही जायेंगे|
थानाध्यक्ष देवेश कुमार सिंह नें बताया कि विवेचना सीओ कर रहे है| उन पुलिस दबिश दे रही है| जल्द गिरफ्तार करके आरोपियों को जेल भेजा जायेगा|  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments