Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTखेतों में लगे कटीले तारों में उतारा करंट, किसान की मौत

खेतों में लगे कटीले तारों में उतारा करंट, किसान की मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) खेतों में खड़ी फसल को वनरोज से बचाने ले लिए कटीले तारो में उतारे गये बिजली के करंट की चपेट में आनें से किसान की मौत हो गयी| परिजनों नें हंगामा किया| परिजनों नें आरोपी खेत मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करनें की मांग की|
थाना क्षेत्र के ग्राम श्रंगीरामपुर निवासी 45 वर्षीय रावेन्द्र जाटव पुत्र रघुनाथ की पत्नी राजबेटी नें बताया कि सुबह 5 बजे उसका पति रावेन्द्र खेतों में खाड़ी आलू की फसल में पानी लगानें के लिए गया था| उसी दौरान अचानक चौपेड़ा निवासी कश्मीर सिंह के खेत में लगे कटीले तारो में आ रहे बिजली के करंट की चपेट में आ गये| जिससे उसकी मौत हो गयी| उसका पुत्र बाल-बाल बच गया लेकिन वह गंभीर हो गया| मृतक की पत्नी रामा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| घटना की सूचना पर पुलिस थानाध्यक्ष मौके पर आ गये|परिजनों नें कश्मीर सिंह पर खेतों में करंट उतारने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करनें की मांग की| थानाध्यक्ष नें बताया की जाँच की  जा रही है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments