Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTहाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कंटेनर चालक की मौत

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कंटेनर चालक की मौत

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कंटेनर चालक की मौत हो गयी| पुलिस को परिजनों नें सूचना नही दी|
थाना क्षेत्र के ग्राम भडौसा निवासी 24 वर्षीय मो० कैश पुत्र मौलाना तारीख कन्टेनर चलानें का कार्य करता था| गुरुवार की शाम वह गाँव में ही रफीक अहमद इंटर कालेज के सामने कन्टेनर मोड़ रहा था| उसी दौरान ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में कन्टेनर आ गया| जिससे चालक मो० कैश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| मृतक की माँ शाहिदा बेगम का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक अविवाहित और चार भाई था| परिजनों नें पुलिस को सूचना नही दी| जानकारी मिलने पर सपा नेता अरशद जमाल सिद्दीकी मौके पर पंहुचे| थानाध्यक्ष देवेश कुमार नें बताया कि उन्हें सूचना नही मिली है| सूचना मिलने पर जाँच की जायेगी| 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments