Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडेढ़ साल से लापता सहायक अध्यापिका बर्खास्त

डेढ़ साल से लापता सहायक अध्यापिका बर्खास्त

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बिना विभाग को जानकारी दिये डेढ़ वर्ष से गायब शिक्षिका की सेवा समाप्ति के आदेश बीएसए नें कर दिये हैं|
दरअसल विकास खंड राजेपुर के प्राथमिक विद्यालय हरसिंगपुर गहरवार में सहायक अध्यापक के पद पर तैंनात श्रद्धा राठौर विगत 8 जुलाई 2020 से विद्यालय को बिना सूचना लिए अनुपस्थित चल रहीं थी| जिसकी जानकारी होनें पर बीएसए ने उन्हें 27 जनवरी 2021 से लेकर अब तक तीन नोटिस जारी किये लेकिन कोई जबाब नही आया| इसके बाद समाचार पत्र में नोटिस प्रकाशित भी कराये गये| लेकिन उसके बाद भी सहायक अध्यापिका बीएसए के सामने अपना जबाब लेकर नही पंहुची| जिसके बाद मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लाल जी यादव नें उन्हें बर्खास्त कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments