Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEगैंगेस्टर नंदी सेना प्रमुख विक्रांत अवस्थी गिरफ्तार

गैंगेस्टर नंदी सेना प्रमुख विक्रांत अवस्थी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पुलिस नें नंदी सेना प्रमुख विक्रांत अवस्थी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस नें विक्रांत और उसके भाई के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था| जिसमे विक्रांत फरार चल रहा था|
दरअसल 20 मई 2020 को शहर कोतवाली पुलिस नें विक्रांत अवस्थी उसके भाई विकास अवस्थी के साथ ही राहुल व रेलवे रोड सिल्वर साइन टाकीज के सामने निवासी विकास राजपूत और आकाश ठाकुर के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी| पुलिस तब से विक्रांत अवस्थी की तलाश कर रही थी| सुबह 9:30 बजे घोड़ा नखास चौकी इंचार्ज विद्या सागर तिवारी नें विक्रात को दरीबा पश्चिम पुलिया के निकट से गिरफ्तार कर लिया| चौकी इंचार्ज विद्या सागर नें बताया कि विक्रांत अवस्थी को गिरफ्तार किया गया है|
आईपीएल सट्टे में विक्रांत के घर से बरामद हुआ था दो झोला नोट
विगत 2 अक्टूबर 2020 को शहर तत्कालीन शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय व तत्कालीन एसओजी प्रभारी जेपी शर्मा ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी| जिसके बाद विक्रांत के घर से दो खोला नोट (15 लाख 28 हजार) रुपया बरामद हुआ था|
यह सम्बन्धित खबर भी पढ़े –  नंदी सेना प्रमुख के घर से दो झोला नोट बरामद, आईपीएल सट्टे के आरोप में भाई को दबोचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments