Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS25 करोड़ की लागत से होगा संकिसा में शिव शक्ति धाम मंदिर...

25 करोड़ की लागत से होगा संकिसा में शिव शक्ति धाम मंदिर का निर्माण

फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) सोमवार को निर्माणाधीन शिव शक्ति धाम मंदिर का शिलान्यास वृंदावन से पधारे पंडित गंगाधर पाठक जी मैथिल जो कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास पर मुख्य पुरोहित है तथा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मुख्य यजमान थे उन्होंने शिव शक्ति धाम मंदिर का शिलान्यास किया|
कार्यक्रम के दौरान पं०  गंगाधर पाठक नें कहा कि मनुष्य में यदि मनुष्यता आ जाए तो उनके जीवन में महापुरुष का सानिध्य प्राप्त हो जाता है तथा वह भाग्यशाली होता है संकिसा नगरी पहले से पौराणिक है 1 करोड़ 97 लाख वर्ष पूर्व श्री राम का अवतार हुआ था तब से इस नगरी की प्रसिद्धता है| संकिसा का मैथिल से पुराना रिश्ता है| शिव शक्ति धाम में प्रभु की कृपा है जो कि मंदिर का निर्माण 25 करोड़ में हो रहा है| धन में सबसे पहले लक्ष्मीपति का अधिकार होता है| कोई भी लक्ष्मीपति नहीं बन सकता है| सेवक या पुत्र बन सकता है| रावण ने लक्ष्मीपति बनने की इच्छा की उसके कुल का नाश हो गया| मैनपुरी से पधारे महामंडलेश्वर हरिहरानंद सरस्वती ने कहा कि संकिसा धाम का महत्व ही अलग है संकिसा में बड़े-बड़े मठ अन्य राष्ट्रों के बने हैं लेकिन मंदिर नहीं बना था आपने अपना धन सनातन धर्म के कार्यों में नहीं लगाया तो वह नष्ट हो जाएगा| इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक धर्मेंद्र दीक्षित अनुपम दीक्षित तथा सह संस्थापक अभिनव दीक्षित अनीता द्विवेदी अतुल दीक्षित दिलीप दीक्षित सुशील दीक्षित सहित कई भक्तजन उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments