Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEहबन-पूजन के साथ आलू मंडी सत्र का शुभारम्भ, 791 तक रहा भाव

हबन-पूजन के साथ आलू मंडी सत्र का शुभारम्भ, 791 तक रहा भाव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को शहर की सातनपुर आलू मंडी में हबन-पूजन के साथ ही नये सत्र का शुभारम्भ हो गया| नवींन सत्र के शुभारम्भ पर आलू 791 रूपये प्रति पैकेट बिक्री हुआ|
आलू मंडी में नवींन सत्र पर सचिव दिलीप कुमार वर्मा पंहुचे और उन्होंने मंडी के मुख्य द्वार पर पूजन अर्चना करने के बाद मंडी में हबन पूजन के साथ मंडी मे स्थित बृह्मदेव का पूजन करने के बाद हवन यज्ञ मे दर्जनों आढतियों व्यापारियों के साथ नये हबन में आहुतियां डाली| जिसके बाद मंडी में नवींन आलू सत्र का शुभारम्भ हो गया| आढतियों नें भी हबन में आहुतिं देकर कारोबार में खुशहाली की कामना की|  मंडी में लगभग 100 पैकेट आलू आया| भाव 561 रुपये से 791 रुपये पैकट तक रहा| आढती शैलेन्द्र सिंह राजपूत की दूकान पर किसान खतवा पुर (पटपरागंज ) शिवम सिंह का 43 पैकट आलू अच्छा व बडा साइज होने के कारण 791 रुपए प्रति पैकेट बिक्री हुआ| आढती रूप सिंह की दूकान पर किसान कांधेम.ई मिलकिया निवासी प्रदीप कुमार का 37 पैकट आलू छोटे साइज का होने से 561 रुपये पैकट ही बिक्री हो सका|
आढती ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर वर्मा, प्रमुख कारोबारी सुरेन्द्र सिंह पाल, हरीनरायन यादव , वृन्दावन मिश्रा , सांसद के भाई राकेश राजपूत, संजय गर्ग, अजय सिंह फौजी , राजन मिश्रा , वरिष्ठ भाजपा नेता डा० धर्मेन्द्र राजपूत , किसान नेता अरविन्द राजपूत, लोधी महासभा अध्यक्ष परशुराम वर्मा , हरीनरायन यादव , वृन्दावन महेश राजपूत, बेचेलाल वर्मा , हरीराम शाक्य , भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा,आलू व्यापारी सुधीर शुक्ला, आदि रहे| पं प्रमोद कुमार शुक्ला ने विधिविधान से हवन पूजन करवाया|
आढतियों नें जनप्रतिनिधियों से बनायी दूरी
विगत वर्षों में आलू मंडी के सत्र शुभारम्भ के हबन पूजन में जिले के जनप्रतिनिधियों का आना होता था| इस बार ना ही जनप्रतिनिधि आये और ना ही जिले के अधिकारी डीएम या नगर मजिस्ट्रेट नें मंगलकामनाओं का नारियल फोड़ा| जो चर्चा का विषय बना रहा|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments