Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशार्ट सर्किट से मेडिकल स्टोर में लगी आग, 5 लाख की दवा...

शार्ट सर्किट से मेडिकल स्टोर में लगी आग, 5 लाख की दवा राख

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती देर रात मेडिकल  स्टोर में शार्ट सर्किट से  आग लग गयी| जिससे उसमे रखी दवाई और सामान मिलाकर लगभग 5 लाख रूपये का माल राख हो गया| कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया|
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला हाथीखाना में विजय गणेश मेडिकल स्टोर है| देर शाम मेडिकल बंद हो गया| जिसके बाद देर रात लगभग 1 बजे मेडिकल स्टोर संचालक गणेश निवासी हाथीखाना को दुकान मालिक ने आग लगनें की सूचना दी| जिसके बाद मेडिकल स्टोर मालिक गणेश मौके पर आ गये| लेकिन तब तक आग ने बिकराल रूप ले लिया था| सूचना पर दो दमकल की गाड़ी मौके पर आ गयीं| उन्होंने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया  | दुकान मालिक नें बताया तकरीबन 5 लाख की दवा और अन्य सामान जला है| पुलिस नें भी मौके पर जाकर जायजा लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments